लखनऊ। राजधानी लखनऊ में महिलाओं को छेड़छाड़ और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए अब और ज्यादा हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत राजधानी में 200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। लखनऊ के ऐसे चौराहे चिन्हित किए गए हैं। जहां पर महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है। यहां पर महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे कैमरे काम करेंगे। यह कैमरे विशेष सॉफ्टवेयर से लैस होंगे। इन कैमरों में जैसे ही किसी महिला के साथ छेड़खानी जैसी घटना कैद होगी सॉफ्टवेयर की मदद से कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंच जाएगी और ऐसे में महिला को तुरंत मदद मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 और जिलों में इस तरह के कैमरों के लगाने की मंजूरी दे दी है। यह वह शहर होंगे जहां पर महिला अपराधों की संख्या ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के इस मंदिर में हर साल बढ़ता है शिवलिंग का आकार
राजधानी समेत 17 जिलों में लगेंगे महिला सुरक्षा के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे
यूपी में मिशन शक्ति के तहत जहां महिलाओं से जुड़े हुए मामलों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने और उनका निस्तारण करने के निर्देश हैं। वहीं राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 17 जिलों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे सिटी परियोजना के अंतर्गत लगाए जाएंगे। यह वह शहर होंगे जहां पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इन जिलों में महिला अपराधों के अधिक मामले आते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में हाईटेक कैमरे लगाने की मंजूरी दी है। वहीं इन कैमरों को लगाने की मंजूरी पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा की जा चुकी है। राजधानी के हजरतगंज, परिवर्तन चौक 1090 चौराहा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे कैमरों को विशेष रूप से लगाया जाएगा। जहां पर सबसे ज्यादा महिलाओं का आवागमन होता है।http://GKNEWSLIVE.COM