लखनऊ। कौशांबी जिले में बागवान की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना के 15 दिन पहले अपने नाती के लिए मृतक के बाग से एक आम तोड़ लिया था। जिसके बाद बागवान की पत्नी ने अरोपी की चप्पलों से पिटाई की थी। चप्पलों से पिटाई के बाद हुए अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ महिला की पिटाई करने का निर्णय लिया। आरोपी जब महिला की पिटाई करने पहुंचे तो बागवान अपनी पत्नी को बचाने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद आरोपियों ने बागवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बता दें कि कोखराज थाना अंतर्गत ककोढा गांव के बाहर स्थित आम की बाग की बृजलाल सोनकर अपनी पत्नी के साथ रखवाली करता था। बुधवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने दंपति पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. इस हमले में बागवान बृजलाल सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आरोपियों ने मीना देवी को मृतक समझकर छोड़ कर फरार हो गए थे। वारदात के कुछ देर बाद मीना देवी को होश आया और उसने पास के ही पेट्रोल पंप जाकर लोगों से मदद मांगी। पेट्रोल पंप के लोगों ने बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को बागवान की हत्या किए जाने का सूचना दी। सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि आम की बागवानी कर रहे बृजलाल और उसकी पत्नी मीना देवी से महज एक आम को लेकर घटना के 15 दिन पहले शिवबाबू से विवाद हो गया था। इस विवाद में मृतक बृजलाल सोनकर की पत्नी मीना देवी ने आरोपी शिव बाबू की चप्पलों से पिटाई की थी। चप्पलो से पिटाई से हुए अपमान के बाद शिवबाबू प्रतिशोध की आग में झुलस रहा था। अपमान का बदला लेने के लिए शिव बाबू ने अपने भांजे शिव सागर और उसके तीन दोस्त शिव कुमार, दिलीप और प्रदीप को बुधवार की रात घर पर बुलाया। इसके बाद सब शराब के नशे में धुत हो कर बृजलाल और मीना देवी को सबक सिखाने की नीयत से आम की बाग पहुंचे। जहां आरोपियों ने मीना देवी की पिटाई शुरू कर दी।https://gknewslive.com