मुंबई: सबसे फेमस वेब सीरीज आश्रम विवादों में घिर गई है। आरोप है कि इस वेब सीरीज में संतों की छवि धूमिल की गई है, जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद जोधपुर की एक अदालत ने वेब सीरीज आश्रम में नजर आ चुके बॉबी देओल और फिल्म मेकर प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के जरिए कोर्ट ने याचिका का जवाब मांगा है जिसमें दावा किया गया है कि वेब सीरीज में हिंदू संतों का अपमान किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। बॉबी देओल की ‘आश्रम’ के खिलाफ याचिका दायर करने वाले शख्स का नाम कुश खंडेलवाल हैं, जो कि पेशे से वकील हैं। कुश खंडेलवाल जोधपुर के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि हिंदू संगठनों के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, संख्या पहुंची 21
आपको बता दें जोधपुर में डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज रविंद्र जोशी ने इन आरोपों को संज्ञान में लेते हुए बॉबी और प्रकाश झा को सुनवाई के लिए 11 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। बॉबी और प्रकाश झा के खिलाफ ये याचिका जोधपुर के ही निवासी खुश खंडेलवाल ने दायर की है।वेब सीरीज का विरोध कर रहे लोगों की माने तो आश्रम 2’ ने बड़े पैमाने पर हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. आने वाली पीढ़ियों के सामने हिंदु धर्म की निगेटिव इमेज दिखाने की कोशिश की जा रही है. ‘आश्रम 2’ में किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि, हिंदू संस्कृति, परंपराओं और रिवाज़ों को गलत ढंग से पेश किया गया है।