लखनऊ: यूपी में मुहर्रम सर्कुलर का विवाद भले ही थमता नजर आ रहा हो लेकिन यूपी पुलिस ने मुहर्रम से पहले कमर कस ली है. लखनऊ की सड़कों पर शनिवार शाम को पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला और संवेदनशील इलाकों से होते हुए ब्रीफिंग की.

डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने इस रूट मार्च की अगुवाई की और पुलिस बल को आगामी मुहर्रम को लेकर सतर्कता बरतने के हिदायत दी. डीसीपी पश्चिम ने चौक थाना इलाके में मौजूद चौक स्टेडिम पर पुलिस को आगामी मुहर्रम में बरतने वाली सतर्कता और इलाकों की संवेदनशीलता के साथ उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी.

साथ ही एडीसीपी वेस्ट और अन्य पुलिस अफसरों के साथ पैदल मार्च किया. चौक क्षेत्र से शुरू हुआ यह रूट मार्च बजाजा, अकबरिगेट, मंसूरनगर, टूरियागंज होते हुए बाजारखाला पर समाप्त हुआ. तकरीबन 6 किलोमीटर लम्बे इस रूट मार्च में लखनऊ के कई थानों की फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी शामिल रहीं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *