लखनऊ: आज हम देश की आजादी की 75वी वर्षगाँठ धूमधाम से मना रहे है पर वास्तव में देश मे असली आजादी तब आएगी जब देश से जाति धर्म अमीरी गरीबी का भेद मिटा कर सब नागरिक समान रूप से मिल बैठ कर एकदूसरे का हाथ बटाएँगे , इसके आज की इस युवा पीढ़ी को आगे आना होगा और ये आज का युवा अपनी नई उर्जावान सोच से ये करने में सक्षम है. जरूरत है जोश हिम्मत और ऊर्जा की जो आपके पास है ,हम बदलेंगे देश बदलेगा ‘ ये शब्द वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी जी स्वतंत्रता दिवस पर पू. मा. वि. मस्तीपुर एवं राजकीय हाईस्कूल मस्तीपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने बच्चों को नये भारत निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।
स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ने शृद्धा सुमन अर्पित किए ,पू मा वि के प्र अ संजीव कुमार दीक्षित ने स्वतंत्रता के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए इस 75वी वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लाश के साथ मनाने हेतु प्रेरित किया, प्रांगण में स्थित राजकीय हाईस्कूल के बच्चों द्वारा इस अवसर पे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. जिन्हें उपस्थित ग्राम वासियो अभिभावकों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा खूब सराहा गया सभी बच्चों को मिष्ठान्न वितरित किया गया एवम उत्कृष्ट बच्चों को पुरुष्कार से नवाजा गया. जो करोना काल मे व्हाट्सएप ग्रुपो वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अध्ययन रत रहे , इस अवसर पर राजकीय हाईस्कूल की प्र अ किरण यादव ,जू हाईस्कूल के प्र अ संजीव कुमार, स अ शशि शुक्ला , छाया गौड़ विभा, मीनू पुष्पा संगीता अनुदेशक अमित व राजकीय हाई स्कूल के स अ ज्ञानेंद्र पांडेय आकांक्षा पाठक, धर्मेंद्र पूजा ,अनुराधा ,रमेश सहित अनेक अभिभावक ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।