सुलतानपुर। दिल्ली और सुलतानपुर पुलिस से न्याय की आस लगाए एक पिता पिछले 17 दिनों से डीप फ्रीजर में बेटे के शव को रख कर बैठा है। दिल्ली में बीते एक अगस्त को बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए पिता रिटायर्ड सूबेदार शिव प्रसाद पाठक न्यायालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर फरियाद कर रहा है। प्रशासन भी मामले में मौन साधे बैठा है।
पिता ने बताया कि बड़ा बेटा शिवांक दिल्ली में वर्ष 2012 में एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। इस बीच शिवांक ने दिल्ली में 24 अप्रैल 2012 को एक व्यक्ति के साथ मिलकर टैक्सीगो नामक कंपनी खोली। कंपनी के पार्टनर ने दिल्ली की ही रहने वाली एक युवती गुरलीन कौर को एचआर के पद पर नियुक्त किया था। शिवांक ने इसी युवती के साथ 2013 में शादी कर ली थी। पिता का आरोप है कि शिवांक के नाम काफी संपत्ति थी, जिस पर युवती की नजर थी। इसी बीच बीते 1 अगस्त को दिल्ली में उसके बेटे शिवांक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पीड़ित पिता कह रहे हैं कि उसके बेटे की हत्या की गई है।`