लखनऊ। अलवर जिले के गादोज गांव में एक छोटी सी नाराजगी को लेकर 3 साल की मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी। जहां पत्नी ने घूंघट करने से मना कर दिया, तो गुस्से में पति ने अपनी ही 3 साल की मासूम को जमीन पर पटक दिया जिसके कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को घटना से बदहवास मां रोती बिलखती रही। किसी ने उसकी एक ना सुनी। बुधवार को पीहर वालों के आने पर वह बहरोड़ थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि हत्या के मामले में बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इसमें शामिल हुए लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है। जल्दी ही आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: नाले में मिला भाई-बहन का शव, कल शाम से लापता थे बच्चे
दरअसल, साल 2013 में आरोपी प्रदीप की शादी मोनिका के साथ हुई थी। प्रदीप एक फैक्ट्री में काम करता है। शादी में परिजनों ने सामान व बाइक दी थी। लेकिन प्रदीप दहेज की मांग को लेकर अक्सर झगड़ा करता था। उसकी दो बेटियां थीं। इनमें बड़ी कशिश 6 वर्ष की है। जबकि छोटी बेटी प्रियांशी का जन्म 2018 में हुआ था। तभी मोनिका के मायके वालों ने घर में कलह खत्म करने के लिए क्विड कार खरीदकर प्रदीप को दी थी। इसके बावजूद वह नहीं सुधरा तो रेवाड़ी में दो बार मामले दर्ज कराए। हालांकि बाद में इनमें समझौता हो गया था। लेकिन मंगलवार रात को भी घूंघट निकालने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। उसकी 3 वर्षीय पुत्री प्रियांशी को थप्पड़ मार दिया। मोनिका ने विरोध किया तो उसकी गोद से बच्ची को खींचकर कमरे के अंदर ले गया। वहां पीटने के बाद उसे उछालकर जमीन पर पटक दिया। करीब 6 फीट तक हवा में रही बच्ची ने फर्श पर गिरते ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पति और ससुराल के लोग बुधवार तड़के उसका अंतिम संस्कार कर आए। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया।https://gknewslive.com