रायबरेली। शिवगढ़ थाना के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर के रहने वाले मौसेरे भाई-बहन का आज सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर नाले में शब मिला है। एसपी श्लोक कुमार का कहना का है कि बच्चों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौसेरे भाई-बहन बुधवार शाम से लापता थे। सूरजपुर की रहने वाली कलावती बुधवार की शाम चार बजे सात साल के नाती शिवा और नातिन सुंदरी के साथ गांव के राइस मिल पर धान कुटाने गई थी। धान कुटने में देरी होने के कारण कलावती ने दोनों बच्चों को घर भेज दिया। बच्चे घर पहुंचने से पहले लापता हो गए।

ये है पूरा मामला
बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मौसेरे भाई-बहन का शव सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर नाले में मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कोई इसे हादसा बता रहा तो कोई हत्या की आशंका जता रहा। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। जब कलावती घर लौटी तब उसने देखा कि बच्चे वापस ही नहीं आए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस के साथ गांववालों ने भी दोनों बच्चों की तलाश शुरु कर दी। आज सुबह 9 बजे किसान ने बच्चों के शव को नाले में उतरता देखा। पुलिस ने बिना किसी देरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *