लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां रोजगार के लिए गए लोगों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन लोगों में ब्रह्मपुर क्षेत्र के मूल रूप से ग्रामसभा दुबौली निवासी तथा वर्तमान में नई बाजार में रहने वाले शैलेंद्र शुक्ला पुत्र रामदुलारे शुक्ला भी शामिल हैं, जो पिछले महीने 16 जुलाई को अफगानिस्तान गए हैं। वे काबुल में स्टील प्लांट में काम करने गए थे। तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद से परिवार के लोग दहशत में हैं। मां इंदु देवी पत्नी कालिंदी शुक्ला तथा परिवार के लोगों का बुरा हाल है।
पति आने के लिए चिंतित हैं
पत्नी कालिंदी शुक्ला का कहना है कि मेरी पति से दिन में कई बार बात होती है। उनका कहना है कि हम काम कर रहे हैं। खाने-पीने की कोई दिक्कत नही है, लेकिन वतन वापसी के लिए चिंतित है। यहां बाहर का माहौल बहुत खराब है। अभी तक वतन वापसी के लिए भारत सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है।