लखनऊ। बाराबंकी जिले के जंहागीराबाद थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई। हालांकि प्रशासन ने पहले ही जमीन कब्जा हटाकर मुक्त करा दी थी। इसके बावजूद भी जमीनी कब्जे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दो पक्षों के बीच भारी हंगामे के साथ जमकर पत्थरबाजी व मारपीट हुई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालात नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: वतन वापसी के लिए लगाई गुहार,अफगानिस्‍तान में फंसा गोरखपुर का युवक

दरअसल, मामला जंहागीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज का है। जहाँ सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा किये थे। इस कब्जे के खिलाफ ओमप्रकाश वर्मा आदि पैरवी में थे। सुचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन पर बनी झोपड़िया हटवा दिया था। जिससे लेकर दूसरा पक्ष ओमप्रकाश पर आक्रोशित हो गया। जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच भारी हंगामे के साथ जमकर पत्थरबाजी व मारपीट के दौरान नन्हा चौहान, लाला राम, किरन देवी को मामूली चोट आईं है। जबकि ओमप्रकाश वर्मा हालत नाजुक बताई जा रही है। एक पक्ष का कहना है कि हमने सरकार की मदद की तो हम पर दबंगों ने हमला किया। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि हमारी जमीन की गलत पैमाइश करवाकर जमीन छीनी गयी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का मामला दर्ज किया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *