लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधानसभा के बाहर आज मंगलवार को एक युवक ने आत्मदाह प्रयास किया है। राहगीरों द्वारा सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत ही आत्महत्या करने से रोका। पीड़ित युवक ने अफसरों पर एक करोड़ 25 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पीड़ित का कहना है कि अगर उसे न्याय न मिला तो वह अपनी जान दे देगा।
यह भी पढ़ें: घर खाली पाकर चोरों ने 10 लाख के सामान पर किया हाथ साफ़, FIR दर्ज
दरअसल, ठाकुरगंज निवासी पीड़ित युवक नरेंद्र मिश्रा की पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है। उसका पूरा टेंडर मेरी पत्नी के नाम पर है।सरकार की ओर से गरीबों को जो राशन वितरित किया जा रहा है। उसी फर्म का फर्जी अकाउंट खोलकर रुपये निकाले जा रहे हैं। इसमें तालकटोरा के इंस्पेक्टर की भी मिलीभगत है। खाद्य एवं रशद विभाग के अफसरों की मिलीभगत से ही यस बैंक से पैसे निकाले जा रहे थे और खाद्य एवं रशद विभाग के अफसरों पर एक करोड़ 25 लाख रुपये के गबन किया है। इस बात के सभी सबूत मेरे पास हैं। पीड़ित के मुताबिक, उसे जब इस बात की जानकारी हुई, तो इंपेक्टर संजय राय ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर मेरी पिटाई की और मुझे जेल भेज दिया। जिसके बाद अफसरों पर रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए विधानसभा के सामने नरेंद्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। न्याय न मिला तो जान देना ही मेरे पास आखिरी विकल्प है।https://gknewslive.com