लखनऊ। कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से लगभग 10 लाख के सामान पर अपना साफ़ कर दिया। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। घर के सभी परिजन राखी त्यौहार पर रिश्तेदारों के यहाँ गए हुए थे। जब वह वापस लौटे, तो घर में सारा सामान इधर-उधर फैला मिला। जिसके बाद उन्होने अलमारी देखी तो चोरी होने की जानकारी हुई। जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को सुचना देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: दिलचस्प: कैब ड्राइवर को राखी बांधना चाहती है थप्पड़ गर्ल, नहीं पहुंचे सआदत अली
दरअसल, दरअसल, मामला कसया थाना क्षेत्र के बनवारी टोला का है। जहाँ राखी के त्योहार पर सभी अपने रिश्तेदारों के यहाँ गए हुए थे। घर खाली पाकर चोरों ने रात के अंधेरे में छत की दीवार की ईंट निकालकर दरवाजा खोला। उसके बाद चोर घर में रखे जेबरात और कैश चोरी कर रफूचक्कर हो गए। जानकारी के मुताबिक, 2 लाख रुपये नकद और लगभग 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पक्ष के लोगों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जल्द ही घटना की जांच करके इसका अनावरण किया जाएगा।https://gknewslive.com