लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से चार दिन के यूपी दौरे पर हैं. यूपी में उनके कई कार्यक्रम हैं. आज लखनऊ पहुंचकर वह शाम 4.30 बजे बाबा साहेब अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को राष्ट्रपति SGPGI के दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट होंगे. 26 अगस्त को राष्ट्रपति कोविंद गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ यूपी राज्य आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. वहीं गोरक्षपीठ की तरफ से बन रहे महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास करेंगे.
स्पेशल ट्रेन से जायेंगे अयोध्या
कार्यक्रम पूरा होने के बाद राष्ट्रपति वापस लखनऊ लौटेंगे. 29 अगस्त को राष्ट्रपति अपनी विशेष ट्रेन से सुबह क़रीब 9 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और करीब 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, बताते हैं कि “रामलला” के दर्शन करने के अलावा राष्ट्रपति कोविंद के हनुमान गढ़ी मंदिर और कनक भवन जाकर पूजा अर्चना करने का भी कार्यक्रम है, हालांकि कार्यक्रम की पुष्टि अभी होनी है।