लखनऊ। राजधानी लखनऊ नगर निगम ने शहर की 23 पार्किंग स्थलों का ठेका ख़त्म कर दिया है। अब इन स्थानों पर कोई पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाएगा। पेयजल, शौचालय जैसी जन सुविधाएं उपलब्ध न कराने के चलते नगर निगम प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि अगर कोई भी पार्किंग पर पैसा वसूल करता है तो उन् लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें अचानक हुई इस कार्रवाई से ठेकेदारों में अफरा-तफरी मच गई। उनका कहना है कि सड़क पर यह जन सुविधाएं उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है। पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर बीते कुछ समय से लगातार विवाद खड़ा हो रहा है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि नगर निगम के कुछ अधिकारी अपनी कमाई बढ़ाने के लिए भी कार्रवाई का डंडा चला रहे हैं। हालांकि, पार्किंग ठेकेदारों के स्तर पर भी जनता को परेशान करने की शिकायतें सामने आती रही है। जिसके चलते प्रशासन को यह कार्यवाई करनी पड़ी है।

इन पार्किंग का ठेका किया गया खत्म

– सहारागंज के सामने
– चिड़िया घर के बाहर
– अमीनाबाद मंदिर रोड
– त्रिलोकीनाथ रोड स्थित जनपद मार्केट
– मीराबाई मार्ग स्थित श्रीराम टावर के बाहर
– ग्लोब मेडिकेयर निराला नगर
– विवेकानंद हॉस्पिटल
– फातिमा हॉस्पिटल
– सरकार डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने
– प्रगति बाजार कपूरथला
– फन मॉल गोमती नगर
– एसआरएस मॉल
– सिनेपोलिस मॉल
– मेयो हॉस्पिटल के सामने
– चंदन हॉस्पिटल
– पलासियो मॉल
– लोहिया हॉस्पिटल गोमती नगर
– विशाल मेगा मार्ट कानपुर
– विशाल मेगा मार्ट आशियाना
– मेगा मार्ट टेढ़ी पुलिया
– आरटीओ ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर
– ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मोरंग पार्किंग नंबर 6 और 8https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *