लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने भाजपा सरकार पर शराब माफियाओं पर मेहरबान होने का भी बड़ा आरोप लगाया है। बता दें, बीते दिनों ताजनगरी आगरा में जहरीली शराब के सेवन से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं।’ प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। उन्होंने पूछा कि शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार? आगरा में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। एक युवक अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में शराब ठेकों के मालिक और सेल्समैन के खिलाफ तीन थानों में 9 गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *