लखनऊ। राजधानी में स्थित केजीएमयू से एक लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ रविवार को मरीज के खाने में कीड़ा निकला। मरीज ने यह बात परिजनों को बताई। जिसके बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। हंगामें के दौरान किसी तरह कर्मचारियों ने तीमारदारों को समझाबुझाकर शांत कराया। इसके बाद खाने का दूसरा थाल दिया, लेकिन मरीज खाने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद कई और मरीजों ने भी खाना खाने से इन्कार कर दिया। खाने में कीड़ा निकलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी। तीमारदारों ने इस मामले की शिकायत केजीएमयू प्रशासन से की। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच कराने की बात कही।

यह भी पढ़ें: UP: वायरल-डेंगू से 10 दिन में 40 बच्चों की मौत,आज CM योगी अस्पताल का करेंगे दौरा

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि केजीएमयू में इस वक्त भर्ती मरीजों को यहीं के किचन से मुफ्त में भोजन दिया जाता है। साथ ही डिब्बा बंद उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाते हैं। मरीज के हिसाब से डायटीशियन डायट तय करते हैं। केजीएमयू में मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। खाने में कीड़ा निकलने के मामले का संज्ञान ले लिया गया। इसके लिए जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की जाएगी।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *