लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के लाप्लास कॉलोनी के एक घर में बार-बार हो रही चोरी थी। इस बात के खुलासे के लिए डॉक्टर ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। जहां केजीएमयू में तैनात एक डॉक्टर के घर से उनका नौकर बीते एक साल से धीरे-धीरे कीमती पर अपना हाथ साफ़ कर रहा था। यहां तक उसने डॉक्टर साहब के घर में रखे एटिंक विदेशी लैंप को चोरी कर लिया, जो कि उनके पुरखों की निशानी थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है।
यहाँ भी पढ़ें: पिता बना हैवान, दो साल से अपनी बेटियों का कर रहा था शारीरिक शोषण
दरअसल, हजरतगंज की लाप्लास कॉलोनी रहने वाले केजीएमयू में कार्यरत तैनात डॉक्टर नईम अहमद ने अपने घर की देख-रेख के लिए गोसाईगंज के रहने वाले श्रवण कुमार को अपने यहां साफ-सफाई के लिए नौकरी पर रखा था। श्रणव को नौकरी पर रखने के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक था। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद आये दिन डॉक्टर नईम के घर में बार-बार चोरी की वारदाते होने लगी। जिसमें पुरखों के जमान से घर में कई सामान भी शामिल थे। पुरखों की निशानी के घर से गायब होने पर डॉक्टर नईम अहमद को अपने नौकर पर शक हुआ तो उन्होंने अपने घर के हर कमरे में कैमरा लगवा दिया। लेकिन नौकर श्रणव को कैमरे लगे होने ही बात से अनजान एक बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद डॉक्टर नईम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौकर श्रवण कुमार के खिलाफ हजरतगंज थाने में नौकर श्रणव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हलवासिया मार्केट के ऊपर सर्वेंट क्वार्टर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन आरोपी घर से कुछ ही सामान जैसे- पुरखों के समय का विदेशी एंटीक लैम्प, बच्चों की कुर्सी, बर्तन समेत घर-गृहस्थी का सामान बरामद हुआ है, बाकि सामान उसने कबाड़ को बेच दिया था।https://gknewslive.com