लखनऊ: पश्चिम यूपी के बाद अब सीतापुर जिले में वायरल और डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. रहस्मयी बुखार को लेकर लोगों में इतनी दहशत है कि जरा सी भी किसी के बदन का तापमान बढ़ा तो परिवार के लोगों के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखने लगती है. गांव वालों की माने तो अब तक करीब 50 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है.हालांकि गांव वाले यह आंकड़ा पिछले एक माह के दौरान की बता रहे हैं. वहीं डॉक्टर यह आंकड़ा15 से 20 होने का दावा कर रहे हैं.
डॉक्टर गांव में बुखार को लेकर मेडिकल कैम्प लगवाने व दवा का छिड़काव करवाने की बात कह रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डॉक्टरों की टीम महज एक बार ही आई है. फिलहाल जो कुछ भी हो गांव वाले रहस्मयी बुखार से दहशत के साये में जीने को विवश हैं. शायद ही गांव का ऐसा कोई घर हो जिसमें कोई सदस्य बुखार से पीड़ित न हो. वहीं जिला अस्पताल में भी दर्जनों मरीज भर्ती है.