लखनऊ: रामझूला घाट पर गंगा में हाथ धोने उतरे व्यक्ति का पैर रेत पर फिसल गया और उसको बचाने आया अन्य शख्स भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया था. रविवार सुबह ग्रुप के सदस्य रामझूला घाट पर पहुंचे. कंपनी का सेंटर हेड राहुल सिंह (33 साल) पानी में हाथ धोने के लिए उतरा था
SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. खबर लिखे जाने तक लापता अधिकारियों का पता नहीं चल पाया है. राफ्ट के साथ टीम द्वारा कई किलोमीटर की खाक छान रहे हैं लेकिन लापता व्यक्तियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया कि सर्च अभियान जारी रखा जाएगा.
पैर अचानक रेत पर से फिसला
राहुल के खड़े होने पर पैर के नीचे रेत अचानक धंस गई और राहुल अपना संतुलन खो बैठा. वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगा. वहां पर मौजूद कंपनी का मैनेजर भानुमूर्ति (33 वर्ष) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा. वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया. कुछ दूर जाने के बाद दोनों गंगा के पानी में गायब हो गए.