लखनऊ। उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति ने चाचा के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मायके पक्ष वालो को हत्या की खबर होते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि चाचा के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर खेतों में दफन कर दिया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर शव को खेत से निकालकर तालाब में फेंक दिया। पति की निशानदेही पर पुलिस ने अस्थिपंजर व साड़ी तालाब से बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें: परिजनों के किया विरोध, फिर भी मुस्लिम युवती ने मंदिर में की शादी
दरअसल, माखी थाना क्षेत्र के कुशलिखेड़ा गांव के रहने वाले अनिल ने कुछ वर्ष पूर्व लक्ष्मी नाम की लड़की से शादी की। कुछ दिन तक दोनों में प्यार रहा। फिर तकरार शुरू हो गयी। तकरार इतनी बढ़ी कि पति अनिल ने अपने चाचा रामरतन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को साइकिल पर लादकर दूर खेतों में दफन कर दिया। वहीं जब पत्नी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया तो इसकी भनक अनिल व उसके चाचा को लग गयी। दोनो ने खेत में दफन शव को निकालकर पास के तालाब में फेंक दिया। इधर, तहरीर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने पति अनिल को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने कबूला कि चाचा रामरतन के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। आरोपी की निशानदेही पर अस्थिपंजर, साड़ी व साइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है। वहीं उन्नाव एसपी अविनाश पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उम्र के अंतर को लेकर एक दूसरे को अच्छा न दिखने की वजह से पति ने चाचा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का खुलासा करने वाली माखी पुलिस टीम को दस हजार का इनाम दिया गया।https://gknewslive.com