लखनऊ: सपा सुप्रीमों एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धरातल पर चुनावी बिसात बिठाने में जुट गये हैं। इसी के मददेनजर कोरोनाकाल में हुई वरिष्ठ नेताओं की मृत्यु के बाद परिजनों को सांत्वना देने मैनपुरी पहुंचे। जहां उन्होने पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रसपा सुप्रीमों चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर उन्होने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव का दल छोटा है, फिर भी उनका पूरा सम्मान होगा।
सपा उनके लिए सीट छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिवपाल से उनकी फोन पर बातचीत होती रहती है। इसी के बाद मौजूदा भाजपा सरकार व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का राजनीतिक प्रकोष्ठ बताया। कहा विधानसभा चुनाव में इस पर ध्यान नहीं देना है। ध्यान विकास और रोजगार के मुद्दों पर देना है। उन्होंने भाजपा को देश-दुनिया की सबसे झूठी पार्टी बताया।