लखनऊ: विधानसभा की वेबसाइट (UP Vidhan Sabha Website Hack) हैक हो गई है। बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर आपत्तिजनक संदेश लिखे गए थे। इस बात का खुलासा हैकर ने खुद किया है। हालांकि लिखा क्या था ये अब तक पता नहीं चला है। कहा ये भी जा रहा है कि वेबसाइट को हैक कर लिया जाए तो कहीं न कहीं यूपी पुलिस और बाकी अधिकारियों की कमी होती हैं!

बता दें अपट्रॉन बिल्डिंग में यूपी डेस्को का कार्यालय है। दरअसल, विधानसभा सचिवालय से संबंधित वेबसाइट upvidhansabhaproceedings.gov.in को हैक कर लिया गया है। इस मामले की एक रिपोर्ट साइबर क्राइम सैल पुलिस स्टेशन लखनऊ में ग्रामीण सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम 2008,66 सी के तहत मुकद्दमा दर्ज करवा दिया गया है। अब इस मामले की जांच सायबर सैल की टीम कर कर रही है। साथ ही सभी थानों की पुलिस को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *