लखनऊ। जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत इगुई कला गांव में अज्ञात लोगों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों ने शुक्रवार रात घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान पुत्र की हत्या कर डाली, जिसकी जानकारी सुबह हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को इकट्ठा किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईगुई कला गांव की है। जहां अज्ञात लोगों ने रात्रि के समय घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक 40 बर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सुबह के समय परिजनों ने देखा मृतक रामसेवक का शव चारपाई पर पड़ा था, जिसके सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सुबह के समय खून से लथ-पथ शव देखकर तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में दो बच्चों की गला रेतकर की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश ने घटना स्थल का मुआना करने के बाद मीडिया को बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर किसी से भी रंजिश की बात सामने नहीं आई है। लेकिन मृतक के फोन का सर्विलांस चेक किया जा रहा है और पिछले 5 दिनों के नंबरों को देख कर पूछताछ के लिए लिस्ट बनाई जा रही है। साथ फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्यों को एकत्रित कर लैब भेजा जा रहा है। जहां जांच पड़ताल में मदद ली जा सकेगी। फिलहाल यह एक ब्लाइंड मर्डर केस है। जिस पर काम करने के लिए सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है और जल्द ही इसका खुलासा करने की कोशिश की जाएगी।https://gknewslive.com