लखनऊ: तीनों कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की नाराजगी का एहसास बीजेपी को होने लगा है, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस तरह से किसान एकजुट होकर बीजेपी का मुखर विरोध कर रहे हैं उससे आलाकमान और प्रदेश बीजेपी के नेताओं के चेहरे की हवाइयां उड़ी दिखाई दे रही हैं। यही वजह है कि किसानों के हित के लिए योगी सरकार कई बड़े फैसले लेने में जुट गई है। इसी के मद्देनज़र पहले योगी सरकार ने धान की खरीद को लेकर एक बड़ा मसौदा तैयार किया है। जिसके तहत प्रदेश में रिकॉर्ड धान की खरीद की जाएगी।
70 लाख मैट्रिक टन धान खरीदेगी सरकार
सरकार की ओर से जो मसौदा तैयार हुआ है उसके मुताबिक किसानों से 70 लाख मैट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी। इसके तहत सामान्य धान 1940 रुपए ग्रेड-1 1960 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है। सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है यह पिछले 5 सालों में धान खरीद का सर्वाधिक लक्ष्य है। किसानों की सुविधा के लिए इस बार 4000 नए क्रय केंद्र खोलने की भी तैयारी है। सरकार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल 72 रुपये प्रति क्विंटल अधिक कीमत पर धान खरीदने की तैयारी कर रही है।