लखनऊ। राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मौके पर पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शाकिर ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली। शाकिर ने बताया कि अन्नू ने उसकी 10 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए वह घात लगाए हुए था और मौके की तलाश कर रहा था। कई दिनों से अन्नू की रेकी की थी। वहीं, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी साकिर को दबोचने वाले पुलिसकर्मिंयों को 20 हजार का पुरस्कार दिया है।

यह भी पढ़ें: मिलने के बहाने नाबालिग प्रेमिका को बुलाकर प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

ये है पूरा मामला
सहादत गंज थाना क्षेत्र वाजपेई मिष्ठान के पास शनिवार देर शाम करीब 8 बजे के करीब हिस्ट्रीशीटर अनु उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था और गहनता से पूछताछ भी की। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी मोहम्मद शाकिर से अन्नू की पुरानी व्यक्तिगत रंजिश थी। शाकिर के पास से एक अवैध कट्टा व पिस्टल बरामद हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर के हत्यारे मोहम्मद शाकिर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। हिस्ट्रीशीटर अन्नू पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्र में 2015 से लेकर वर्ष 2020 तक एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हत्या, लूट, डकैती व गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में लगभग 17 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा लखनऊ से बाहर बहराइच जिले में वर्ष 2015 में 307, 504, 506 जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *