लखनऊ: आम आदमी पार्टी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में “तिरंगा यात्रा” (AAP Tiranga Yatra) निकालेगी. इसका नेतृत्व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) करेंगे. दोनों सोमवार को राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और भगवान राम और भगवान हनुमान को नमन किया.यह यात्रा शहर में गुलाब बारी से गांधी पार्क तक होगी. अगस्त में आम आदमी पार्टी ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पूरे होने परउत्तर प्रदेश में “तिरंगा यात्रा” करने की घोषणा की थी.
दोनों नेता मंगलवार को फैजाबाद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा का भी नेतृत्व करेंगे जो 18वीं सदी के नवाब शुजाउद्दौला के मकबरे से शुरू होकर शहर के गांधी पार्क में समाप्त होगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने सोमवार को राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की.