लखनऊ: यूपी के कई शहरों में बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। शहर में हर तरफ जलजभराव की स्थिति है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने के कारण स्थिति गंभीर हो चुकी है। प्रदेश भर में हुई बारिश और अगले 24 घंटे तक बारिश होने के मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के चलते 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल कालेज बंद रखने का आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
बता दें उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभा ने राज्य के पांच जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी समेत हरदोई फर्रूखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, शाहजहांपुर की हालत बत्तर हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के अंदर तेज से भीषण बारिश होने की संभावना है।