लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ लोकलुभावन उपायों को लाने के लिए नवंबर-दिसंबर में एक अनुपूरक बजट लाने की योजना बनाई है और अगले वित्तीय वर्ष में खर्च का खाका भी तैयार किया गया है. एस राधा चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) ने 17 सितंबर के एक सरकारी आदेश में सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों/प्रधान सचिवों और विभाग प्रमुखों को भेजा है, जिसमें विभिन्न विभागों को आगामी वित्तीय वर्ष में अनुमानित प्राप्तियों एवं खर्च के संबंध में अपने बजटीय प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
आदेश में कहा गया है, “प्रशासनिक विभागों को 31 अक्टूबर, 2021 तक राजस्व प्राप्तियों और खर्च के बारे में अनुमान प्रस्तुत करना चाहिए.” चौहान ने अपने सकरुलर में आगे उनसे नई मांगों के लिए प्रस्ताव तैयार होने पर भेजने को कहा है. यह देखा जाना बाकी है कि योगी आदित्यनाथ सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए लोकलुभावन घोषणाएं करते हुए एक मिनी बजट पेश करेगी या चुनाव से पहले 2022-23 के पहले कुछ महीनों के लिए अंतरिम बजट या लेखानुदान पेश करेगी.