लखनऊ: यूपी से लेकर दिल्ली तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत ने खलबली पैदा कर दी है। अभी भी किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि महंत नरेंद्र गिरी इस तरह का कोई कदम उठा सकते हैं। आज महंत नरेंद्र गिरी का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाया जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम योगी भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं, वो महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे।
उनके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत की बड़े नेता भी प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। आपको बता दें कि सोमवार शाम को नरेंद्र गिरी का शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को गिरी के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उनके शिष्य आनंद गिरी का जिक्र है। नोट के मुताबिक नरेंद्र गिरी लंबे वक्त से मानसिक कष्ट से जूझ रहे थे। तो वहीं कल देर रात उत्तराखंड पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में भी ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।