लखनऊ। राजधानी लखनऊ के फैजाबाद रोड पर बनाए गए ओमेगा अपार्टमेंट में मंगलवार की देर शाम एक पिलर में बड़ी दरार आ आ गयी जिसके बाद घबराकर 40 परिवारों को अपना फ्लैट छोड़ना पड़ा। यह अपार्टमेंट का एक पूरा ब्लॉक था। बताया जा रहा है कि निर्माण गुणवत्ता में कमी के चलते हैं पिलर में दरार आई है। इस दरार के बाद पूरा अपार्टमेंट गिरने का खतरा पैदा हो गया। यही वजह है कि परिवारों से ब्लॉक को खाली कराया गया है। बता दें कि यह अपार्टमेंट एलडीए की अवैध निर्माणों की सूची में शामिल है। जबकि बिल्डर का कहना है कि उसने जिला पंचायत से नक्शा पास करवाया है और उसके पास में यहां का कंपलीशन सर्टिफिकेट भी है। अपार्टमेंट को खाली करा लिया गया है। फिलहाल बिल्डर ने यहां पर मरम्मत की शुरुआत करा दी है।
यह भी पढ़ें: पिता का क्रूर चेहरा आया सामने, पढ़ाई को लेकर बेटे को बेल्टों से पीटा
वहीं, लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी की है। पिलर में दरार आई है। फ्लैट खाली करा दिए गए हैं। बिल्डर ने मरम्मत की भी शुरुआत कराई है। मगर यह घोर लापरवाही है। जानकारी के मुताबिक, इस अपार्टमेंट का नक्शा एलडीए से पास नहीं है। नक्शा गैर कानूनी तरीके से जिला पंचायत से पास करवाया गया था। एलडीए ने अपार्टमेंट के खिलाफ कार्रवाई भी की है। मगर वह कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है। इसकी वजह से यहां रहने वालों की जान पर खतरा तक मंडरा रहा है। उन्होंने मांग की है कि एलडीए अपार्टमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।http://GKNEWSLIVE.COM