लखनऊ। ताजनगरी आगरा के थाना कस्बा जैतपुर में झोलाछाप महिला के क्लीनिक पर प्रसव के दौरान जच्चा, बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने महिला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम एवं पुलिस ने क्लीनिक को सील कर दिया है। बता दें झोलाछाप महिला डॉक्टर के दर्जनों क्लीनिक है। जिले के पिनाहट, बाह, जैतपुर कस्बा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टरों ने अपने क्लीनिक खोल रखे हैं, जो इलाज के नाम पर मौत बांट रहे हैं। कस्बा क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह, बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अस्पताल, नर्सिंग होम, इमरजेंसी सेवा आदि लिखकर चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म में विफल रहने पर लड़की को जिंदा जलाने वाले को फांसी की सजा

दरअसल, थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूरज नगर निवासी संजीव सिंह की पत्नी सुमन देवी को गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे प्रसव का दर्द हुआ। जिस पर परिजन सुमन को लेकर कस्बा जैतपुर के नदगवां मार्ग स्थित झोलाछाप महिला के क्लीनिक पर पहुंचे और प्रसव के लिए महिला को भर्ती करा दिया। आरोप है कि झोलाछाप महिला ने प्रसव की प्रक्रिया शुरू कर दी और महिला की डिलीवरी का प्रयास करने लगी। मगर काफी समय बीत जाने के बाद, प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं अधिक रक्त स्त्राव होने से प्रसूता की भी मौत हो गई। जिससे परिजनों में हड़बड़ी बच गई। महिला डॉक्टर की लापरवाही को लेकर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर एवं पुलिस को मामले की शिकायत की। जिसके बाद गुरुवार को देर रात परिजन महिला के शव को वापस लेकर वापस जैतपुर पहुंचे, जहां जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर परिजनों ने झोलाछाप महिला डॉक्टर पर गलत डिलीवरी करने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ झोलाछाप महिला डॉक्टर नर्स के क्लीनिक को सील कर दिया है, तो वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला के पति ने झोलाछाप क्लीनिक की संचालक डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला की शादी अभी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। एक साथ जच्चा-बच्चा की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *