लखनऊ। उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की कमलेश सोनी ने दो माह पहले कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री (16) कहीं गायब हो गयी या किसी ने बेटी का अपहरण कर लिया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गंगाघाट पुलिस ने अपहृता की बरामदगी का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में सिर में खुजली और चिपचिपाहट से हैं परेशान? तो करें उपाय
पुलिस ने साइबर क्राइम सेल को एक रिपोर्ट भेजी। साइबर क्राइम सेल ने साइबर फॉरेन्सिक टूल्स की मदद ली। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि जिस संदिग्ध पर पुलिस को शक था, उसका एकाउंट एक ऐप पर था। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की छानबीन के दौरान पता चला कि उस एकाउंट से एक मैसेज किया गया है। सक्रिय हुए साइबर सेल ने यह पता लगाया कि मैसेज कहां से और किसको किया गया है। इसके लिए ऐप कंपनी और एक अन्य कंपनी से संपर्क किया गया। वहां से पुलिस को संदिग्ध की सही लोकेशन मिल गई। 24 घंटे के भीतर लापता लड़की को बरामद कर लिया गया। वहीं, संदिग्ध के बयान करवाकर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com