लखनऊ: प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के समर्थकों के बीच शनिवार को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, उनकी विधायक पुत्री आराधना मिश्रा मोना और समर्थकों के खिलाफ 4 और एफआइआर दर्ज हुई हैं. एक एफआइआर घटना वाले दिन भी दर्ज हुई थी. इसके अलावा 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ भी पुलिस ने FIR दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, गन्ना समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि शनिवार को यूपी के प्रतापगढ़ जिले में गरीब कल्याण मेला में पहुंचे भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया. भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. भाजपा सांसद के कपड़े भी फाड़ दिए गए और उनकी गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सांसद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला.