लखनऊ: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 सितंबर को भारत बंद किया. लेकिन इस बंध का देश के अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोई खास असर देखने को नहीं मिला. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में बंद का मिलाजुला असर रहा. आम लोगों को दिल्ली की सीमाओं पर जरूर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा, क्योंकि आंदोलनरत किसान ने रास्तों को ब्लॉक कर दिया था.
पश्चिमी यूपी में आंशिक असर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भारतीय किसान यूनियन के से जुड़े किसान भले ही सड़कों पर उतरे, लेकिन दुकानें तथा अन्य प्रतिष्ठान खुले रहे. बागपत, सहारनपुर, शामली व मुजफफनगर के साथ किसानों के आंदोलन की स्थली गाजियाबाद में किसानों ने प्रदर्शन किया. आगरा, मथुरा व आसपास के जिलों में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का कोई असर नहीं रहा. यहां पर अन्य दिनों की तरह बाजार खुले रहे. सुरक्षा व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए एहतियातन पुलिस जरूर तैनात रही.