नई दिल्ली: मंडल आयोग आंदोलन के दौरान 25 सितम्बर 1990 को दिल्ली पुलिस की गोली से एक बेकसूर राहगीर नौजवान हरी नगर निवासी पवन साहनी 22 वर्ष की मृत्यु हो गई थी वो माता चानन देवी अस्पताल में नोकरी करता था उनकी याद में हरी नगर शहीद पवन साहनी चौक के पास नारायणी माता मंदिर में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी गायक विकी दिलदार ने गायन किया कार्यकर्म का आयोजन शहीद पवन साहनी मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष प्रवेश साहनी ने किया इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवादल के फाउंडर जतिंदर सिंह शंटी पूर्व विधायक ,निरंकारी प्रचारक ओर मोदी जी के नाम से प्रसिद्ध जगदीश राय भाटिया मोदी जी,पूर्व सांसद महाबल मिश्रा,निगम पार्षद सुरेंद्र सेतिया, पंजाबी एकेडमी के वाइस चेयरमैन पूर्व मंत्री एच एस बल्ली, दिल्ली कैंट के पूर्व चेयरमैन पार्षद अनिल मित्तर, पूर्व चेयरमैन पार्षद राधिका हेमंत सेतिया ,चीफ वार्डन सतविंदर पूरी, विश्वप्रसिद्ध जादूगर व अभिनेता अमर सिंह, व तीन हॉस्पिटल के एम एस के अलावा हर पार्टी के नेताओ,अधिकारियों ने शहीद पवन साहनी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की प्रवेश साहनी ने आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर सामाजिक धार्मिक राजनेतिक लोगो को सम्मानित भी किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पिछले 13 वर्षों से जादू कला के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान देते हुए युवा जादूगर श्री अमर सिंह देश-विदेश में 1500 से अधिक जादू के शो से अपने नाम का परचम फहरा चुके हैं। जादू कला क्षेत्र के साथ-साथ श्री अमर सिंह ने थियेटर व पत्रकारिता क्षेत्र में भी अपने नाम का लोहा मनवाया है। श्री अमर सिंह विभिन्न मैजिक प्रतियोगिता में 7 बार अवॉर्ड विनर का खिताब पा चुके हैं। साथ ही ‘‘रिकॉर्ड होल्डर रिब्लिक यूएसए’’ ने भी युवा जादूगर श्री अमर सिंह की जादूई कला को देखते हुए उनकी मुक्तकंठ से सराहना की है। इंटरनेशनल बेस्ट परफॉर्मर के रूप में ख्याति पाने वाले जादूगर अमर सिंह दूरदर्शन, पोगो चैनल, सोनी टीवी व होमशॉप 18 जैसे अनेक प्रतिष्ठित चैनेलों पर भी अपनी जादू की कला से सभी दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। इंटरनेशनल जादू संस्थाओं में जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में कार्य करने वाले युवा जादूगर श्री अमर सिंह ‘‘क्लब मैजिक जे10 (वियतनाम)’’ के चेयरमैन पद के साथ-साथ ‘‘श्रीलंका मैजिशियंस सोसायटी (श्रीलंका)’’ के वाइस चेयरमैन पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।