लखनऊ। मेरठ जिले में एक स्कूल की बच्ची ने आरोप लगाया है कि उनके स्कूल का बाथरूम गंदा होने पर छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की गई। जब परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी मेरठ से की तो उन्हें भी स्कूल प्रबंधन की तरफ से धमकी दी गई। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। फिलहाल एसएसपी मेरठ में एसपी देहात और सीओ को इस पूरे मामले की जांच सौंपी है।
शिकायती पत्र के अनुसार किठौर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 6 सितंबर को अपनी बेटी का दाखिला इलाके के ही एक विद्यालय में कराया था। इसी विद्यालय में उन्होंने अपनी भांजी का भी दाखिला कराया। 19 सितंबर को उनकी भांजी का फोन आया और उसने परिजनों से बीमार होने की बात कही। बीमारी की बात सुनकर परिजन उसके विद्यालय पहुंचे और इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, तो बच्ची ने घबराते हुए उसके साथ हुई पूरी घटनाक्रम को बताते हुए खुलासा किया।
यह भी पढ़ें: UP: योगी सरकार ने दी खुली जगहों पर शादी समारोह की इजाजत
बच्ची ने परिजनों को बताया कि किसी छात्र को मासिक धर्म था और बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था। जिस कारण बाथरूम गंदा हो गया। इसके चलते प्रबंधन ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच कराई। परिजनों ने जब इस करतूत को सुना तो वह हैरान रह गए। तत्काल पूरे मामले की शिकायत लेकर परिजन और बच्ची एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी वारदात पुलिस प्रशासन को सुनाई। पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर उनके साथ लगातार अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। प्रशासन ने फिलहाल जांच के लिए सीओ और एसपी देहात को निर्देशित किया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों की माने तो जांच की जा रही है। वहीं, जब इस पूरे मामले में विद्यालय के प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं। जिस बालिका के द्वारा आरोप लगाए गए हैं, उसे पुलिस की मौजूदगी में बयान कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया था। विरोधियों के साथ मिलकर इस तरह के घिनौने आरोप लगाए जा रहे हैं।http://GKNEWSLIVE.COM