लखनऊ: 2022 में दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 30 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां फूलबाग स्थित डीएवी कालेज मैदान में शुरू हो गई हैं। जनसभा में विभिन्न योजनाओं के 16400 लाभार्थियों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री जहां बच्चों का अन्नप्राशन कराएंगे तो वहीं बेटियों की शादी के लिए अनुदान का चेक भी देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को भी बुलाया गया है। किसान सम्मान निधि के लिए चयनित किसानों और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की सदस्य भी मुख्यमंत्री के मंच पर होंगी। अभी प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन कार्यक्रम के आयोजन का आदेश आते ही मैदान में मंच बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में भाजपा की स्थानीय इकाई ने मुख्यमंत्री की जनसभा कराने का निर्णय लिया था और मुख्यमंत्री से कैंट, आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक जनसभा का आग्रह किया था। इसी कड़ी में फूलबाग में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। गांवों से लाभार्थियों और योजनाओं के पात्रों को लाने के लिए बसें लगाई गई हैं। हर ब्लाक पर एक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो वहां से लाभार्थियों व पात्रों को बसों से कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे और घर पहुंचाएंगे। मुख्यमंत्री मौके पर 35 लाभार्थियों को लाभ देंगे। आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी देंगे। किस विभाग को किस योजना से कितने पात्रों और लाभार्थियों को लाना है यह भी तय कर लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान बारिश की आशंका के मद्देनजर वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। क्राइस्ट चर्च कालेज ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *