लखनऊ। सिद्धार्थनगर जिले में सदर थाना क्षेत्र के झंडेनगर गांव में एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटकता मिला। 21 वर्षीय मृतिका का नाम रीमा है और वह सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया कोतवाली के मुडिला गांव की रहने वाली थी। रीमा की शादी 14 जून 2020 को सदर थाना क्षेत्र के झंडे नगर गांव निवासी सुभाष यादव से हुई थी।

यह भी पढ़ें: 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे PM Modi, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

मृतका के भाई ने रीमा के पति और उसकी सास पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है कि मृतिका के भाई का कहना है कि शादी में उसने अपने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था और गले के सोने की चैन लड़के को देने का वादा किया था, लेकिन गरीबी की वजह से अभी तक सोने की चेन लड़के को ना दे सका, जिसको लेकर रीमा की सास और उसका पति आए दिन उसको प्रताड़ित करते और मारते पीटते थे मृतका के भाई ने कहा कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर फॉरेंसिक टीम भी भेज दी गई है और मौके की गहनता से छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर हर बिंदु से जांच करके आवश्यकता अनुसार दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *