लखनऊ: कोविड काल में समाज में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 51 महिलाओं को ‘झूम के थिरक’ प्रोग्राम में ‘दुर्गा स्वरूपा सम्मान 2021’ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के डांस, रैंप वॉक, सिंगिंग आदि की प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें सबने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने डांस व सिंगिंग से प्रोग्राम में समां बांध दिया। प्रोग्राम में सेलीब्रेटी गेस्ट के तौर पर बालीवुड स्टार रॉनी शाह रहे जिनके जन्मदिन के अवसर पर इस प्रोग्राम को रखा गया। प्रोग्राम में बोलते हुए रॉनी शाह ने कहा कि उन्हें लखनऊ शहर से खास लगाव है और यहां के लोगों की मेहमाननवाजी व यहां का लजीज खाना उन्हें बेहद पसंद है। मुख्य अतिथी के तौर पर न्याय व विधि मंत्री ब्रजेश पाठक उनकी पत्नि नम्रता पाठक समेत एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, अरूण सिंह, बीजेपी संयोजक मुकेश मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल का बोझ जेब पर और भारी! आज फिर बढ़ गए दाम, ये हैं नए रेट
प्रोग्राम की अयोजक रागिनी श्रीवास्तव और डिम्पल दत्ता ने बताया कि कोविड काल में महिलाएं घरों में कैद हो गई थी ऐसे में जब कोविड का असर कम हुए तो महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान हुए कि वह अपने हुनर के साथ-साथ अपना मनोरंजन कर सकें। प्रोग्राम में आए सभी प्रतिभागियों को कैबिनेट मिनिस्टर ब्रजेश पाठक, नम्रता पाठक, रॉनी शाह व रागिनी श्रीवास्तव और डिम्पल दत्ता ने मूमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।