लखनऊ: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के द्वारा किसानों को रौंदने से हुई मौतों के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 8 लोगों मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 4 किसान, 3 बीजेपी कार्यकर्ता और 1 बीजेपी नेता का ड्राइवर शामिल है।
लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई। उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए।
बस एक माँग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें। pic.twitter.com/V8FUgdZitQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
जानकारी के मुताबिक अब प्रियंका गांधी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी हिरासत में लिया गया है। इस दौरान सपा समर्थक लखनऊ की उस सड़क पर लेट गये जिससे अखिलेश को पुलिस लेकर जा रही है। लखीमपुर खीरी में इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं. सूबे में आज का दिन काफी गहमागहमी होने वाला है. सभी विपक्ष दलों के प्रमुख नेता लखीमपुर पहुंचने की कोशिश में हैं. इस बीच पीड़ितों परिजनों से मिलने लखीमपुर जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस में हिरासत में ले लिया है जबकि कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस गिरफ्तार किया है