लखनऊ: आज बहुजन समाज पार्टी के राज्य सभा सांसद राष्ट्रिय महा सचिव सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर लखीमपुर जनपद के तिकोनिया में हुई 10 हत्याओं को लेकर एक शोक सभा की गई. इसके उपरांत सतीश चंद्र मिश्रा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में केवल ठोंक देने की ही योजना चलाई जा रही है. आये दिन कही न कही इस तरह की घटनाएं निरंतर हो रही है. लेकिन इस घटना में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व उनके लड़के आशीष मिश्रा का शामिल होना केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की असली मानसिकता जाहिर होती है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि मै रात में ही लखीमपुर घटना की पूरी सच्चाई और मृतकों के परिवार से मिलने जाने वाला था तभी मेरे आवास को छावनी में तब्दील कर, मुझे नज़र बंद कर दिया गया ताकि मैं घटना स्थल पर न पहुंच पाऊ और घटना की तह तक न पहुंच कर सरकार की नाकामियों को न उजागर कर सकू. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार को दबाव में लेकर के मामले को सुलझाने का प्रयाश किया है. मृतकों को 45 लाख रुपये देने का आश्वाशन दिया है. जबकि बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मैं मृतकों के परिजनों को 2- 2 करोड़ रुपया व परिवार में एक सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहा हूँ. इस शोक सभा में पूर्व मंत्री नकुल दुबे, बार काउन्सिल के सदस्य परेश मिश्रा, कपिल मिश्रा, सेक्टर संयोजक लखनऊ मंडल नागेश्वर द्विवेदी, अनिल पांडे, सेक्टर प्रभारी बेला तुर्के, सत्य कुमार गौतम, सज्जन शुक्ल, दिनेश शुक्ल, सलीम खान, सेक्टर संयोजक लखनऊ मंडल योगेंद्र गौतम सहित तमाम अधिवक्ता गण व बसपा के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व समर्थक मौजूद रहे.