लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होने वाले इस तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में पहले दिन पीएम यूपी के लिए 4,737 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास अैर लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.
आज राजधानी लखनऊ में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 'स्मार्ट सिटी मिशन' व 'अमृत मिशन' के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ₹4,737 करोड़ लागत की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 5, 2021
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी@75 – न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ सम्मेलन-सह-एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी को अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान दिखाया जाएगा. पीएम मोदी 10.30 बजे के करीब लखनऊ पहुंचे. पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राजनाथ सिंह मौजूद हैं.