लखनऊ: लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक लखीमपुर की हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 45 लाख रुपए की मदद दिए जाने व परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव/सूचना नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर का आभार व्यक्त किया है।

एलजेए अध्यक्ष/उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं एलजेए महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने आज ही पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के लिए पत्र लिखा था। एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने अन्य पत्रकारों के साथ इसी संबंध में अपर मुख्य सचिव/सूचना नवनीत सहगल से मुलाकात भी की थी। इसी बैठक के दौरान दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों को मुआबजा देने और परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी देने की बात पर सहमति बनी थी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *