लखनऊ: गरीबों की सेवा के साथ-साथ शिक्षा के लिए किए जाने वाला कार्य नि:संदेह सराहनीय है। इस समाज के हर सक्षम व्यक्ति को असहाय व गरीबों की मदद करनी चाहिए जिससे ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला मिले। यह कार्य हिमांशी फाउंडेशन द्वारा सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कई जिलों में किया जा रहा है. हिमांशी फाउंडेशन की अध्यक्षा हिमांशी यादव ने बताया आज इसी क्रम में आज हमारी संस्था के द्वारा लखनऊ के ओमेक्स रेजीडेंसी में पहुंचकर वंहा शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से मुलाकात की, उनका हालचाल जानने के पश्चात उनको साफ़ सफाई व शिक्षा के बारे में भी अवगत कराया। इसके साथ ही वंहा मौजूद 120 गरीब व असहाय बच्चों को भोजन कराया। भोजन कर के बच्चों के चेहरे खिल उठे।
आपको बता दें हमारी संस्था को किसी भी तरह की कोई सरकारी सहायता प्राप्त नहीं है। फाउंडेशन की अध्यक्षा हिमांशी यादव बच्चों के लिए हर महीने कुछ न कुछ कार्यक्रम करवाती रहती है जिससे बच्चों में प्रोत्साहन बढे व उनको सही मार्गदर्शन मिले। हिमांशी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नागेश्वर द्विवेदी के साथ टीम के सदस्य साधना यादव व रीना अम्बेडकर ने इस पूरे कार्यक्रम में सहयोग किया। ओमेक्स फाउंडेशन की संचालिका शालिनी तिवारी का भी इस पूरे कार्यक्रम में बड़ा सहयोग रहा।