लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अब पार्टियां प्रत्याशियों पर मंथन शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी इस बार प्रत्याशियों के चयन में काफी मशक्कत कर रही है। अभी तक यह माना जाता था कि उनकी पार्टी में जो ज्यादा पैसे देता था, उसे उस विधानसभा का टिकट मिल जाता था। पर मायावती इस बार प्रत्याशियों पर काफी सोच विचार कर रही हैं। मायावती अपने प्रत्याशियों का फीडबैक ले रही हैं। उसके बाद इंटरव्यू लिया जायेगा फिर हाथी निशान पक्का होगा।
यह भी पढ़ें: रफ़्तार का कहर: तालाब में गिरी बेकाबू कार, 4 की मौत
2022 के चुनाव के लिए मायावती ने अपनी रणनीति और नीति दोनों में बड़ा बदलाव किया है। अब प्रत्याशियों के चयन में भी वह नई रणनीति के तहत उन्हें टिकट देंगी। बीएसपी प्रबंधन तंत्र 4 कसौटी पर उम्मीदवारों को परख रहा है। इन चरणों में देखा जा रहा है कि उम्मीदवार में कितना दम है, 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित रैली में उमड़ी भीड़ देखकर बसपा सुप्रीमो और उनके नेता काफी उत्साहित हैं। इस रैली में आगामी कार्यक्रम की भी घोषणा की गई थी। बसपा सुप्रीमो ने एलान किया था कि चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए वह खुद भी अचानक जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगी।