लखनऊ। कानपुर जिले में पिछले कुछ समय से एटीएम हैक कर टप्पेबाजी की घटनाएं सामनें आईं हैं। पुलिस को कई दिनों से एटीएम हैकरों की तलाश थी। बुधवार को पुलिस ने इनमें से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सत्यम द्विवेदी, आकाश, शेखर सिंह व मलखान के रूप में हुई है। इनके पास से 69 एटीएम कार्ड और 12.2 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्पेशल टास्क फ़ोर्स को मिली बड़ी सफलता, मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर ढेर

जानकारी के मुताबिक, एटीएम हैककर अभियुक्तों द्वारा बैंकों और इनके ग्राहकों को लंबे समय से चूना लगाया जा रहा था। ये पहले एटीएम सेंटर में घुस जाते और वहां का शटर बंद कर इससे छेड़छाड़ करते। इससे ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता। इसके बाद अभियुक्तों बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पैसे के लिए क्लेम करते। फिर से खाते में रुपये मंगवा लेते। खुलासा करने वाली टीम में उ.नि. निरीक्षक शुभम् यादव, मुख्य आरक्षी रवि यादव, मुख्य आरक्षी अब्दुल शालिम, आरक्षी राजीव यादव, आरक्षी लाखन यादव, आरक्षी प्रबल, प्रताप सिंह व चालक प्रवीण कुमार शामिल थे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *