लखनऊ। लखनऊ में चल रहे दीपोत्सव की चौथी शाम को मशहूर बॉलीवुड रैपर बादशाह के नाम रही। गोमती तट के किनारे झूलेलाल वाटिका में बादशाह की आवाज का जादू चला। डीजे वाले बाबू फेम रैपर बादशाह ने झूलेलाल पार्क में चल रहे विकास दीपोत्सव की चौथी शाम को दिलकश अंदाज से सराबोर कर दिया। बादशाह को सुनने के लिए हजारों की तादात में लोग पहुंचे थे। श्रोता देर रात तक बादशाह के साथ नाचते, गाते, झूमते रहे।

बादशाह अपनी टीम के साथ रात साढ़े आठ बजे मंच पर पहुंचे, जबकि उन्हें सुनने वालों का कारवां शाम चार बजे से ही आना शुरू हो गया था और पंडाल सात बजे तक खचाखच भर गया था। भीड़ का आलम यह था कि जहां तक नजर जा रही थी, दर्शक ही दर्शक नजर आ रहे थे। बादशाह गायिका आस्था गिल के साथ मंच पर पहुंचे और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है…’ गाने से शुरुआत की तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बादशाह ने कहा कि मैं आपके सामने परफॉर्म करने नहीं आया हूं, बल्कि पार्टी करने आया हूं तो युवाओं ने बादशाह-बादशाह… कहते हुए उनका स्वागत किया। देरी से आने के लिए बादशाह ने लोगों से माफी भी मांगी। इसके बाद बादशाह ने ‘सूट पटियाला…’, ‘सैटेरडे-सैटरडे…’, ‘गुच्ची अरमानी…’, ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल…’ जैसे कई गाने गाकर युवाओं का जोश कई गुना बढ़ा दिया। भीड़ अनियंत्रित तक हो गई। लोगों ने कुर्सियों के लिहाफ से गोले बनाकर मंच की ओर भी फेंके।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *