लखनऊ। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-माफिया से तंग आकर एक दिव्यांग ने DM ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। दिव्यांग ने जैसे ही अपने ऊपर केरोसिन ऑयल डालकर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की। वहां, मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान परिसर में भगदड़ मच गई। तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को दी गई। जिलाधिकारी ने पीड़ित दिव्यांग से मिलकर उसे शाम तक न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। दिव्यांग के मुताबिक, इस संबंध में अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। आरोप है कि भू-माफिया उसकी जमीन पर कब्जा कर उसे हड़पना चाह रहा है। लिहाजा, परेशान होकर आज उसने आत्मदाह की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: भारत में पिछले 24 घंटे में 10,423 नए COVID-19 केस, कल से 16.7 फीसदी कम

दरअसल, घटना उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र स्थित भदेवरा गांव की है। जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह की दबंगई से परेशान दिव्यांग अवधेश सिंह ने सोमवार को उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सक्रियता से अवधेश सिंह को बचा लिया गया।जिलाधिकारी ने पीड़ित को बुलाकर उसकी बात सुनी और एसडीएम बीघापुर को मौके पर जाकर तत्काल पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया। पीड़ित अवधेश सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले पप्पू सिंह और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी कीमती सड़क के किनारे स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन में नींव खुदवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की कोशिश की जा रही है। फ़िलहाल डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *