लखनऊ। बरेली में एक परिवार की ऐसी कहानी उभर कर सामने आयी जिसे जानकर आपका दिल भी पसीज जायेगा के बानखाने मोहल्ले की रहने वाली दो ऐसी बहने जो एक ताइक्वांडो और दूसरी बॉक्सिंग खिलाड़ी की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है। वह दोनों घर की आर्थिक तंग से ऐसा टूट गई कि उन्हें अपने सपने को अलविदा कहना पड़ा और पुश्तैनी काम को करना पड़ा। साथ ही आज दीपावली पर बेचने के लिए मिट्टी की मूर्ति और दीपक बना रही हैं, ताकि अच्छे से उनके घर भी दीपावली मन सके।

दरअसल, मामला बरेली के बानखाने मोहल्ले का है। जहां राकेश कुमार प्रजापति के 5 बच्चे हैं। राकेश मिट्टी के दीपक, मंदिर और मूर्तियां बनाकर बाजार में बेचने का काम करते हैं और इसी से उनका घर का चूल्हा जलता है। कुछ साल राकेश सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके बाद घर में आर्थिक समस्या आ गई जिसके राकेश की बड़ी बेटी अंजलि प्रजापति बीए की पढ़ाई कर चुकी है और बॉक्सिंग में ऑल इंडिया लेवल पर खेलकर दो गोल्ड सहित तीन मेडल जीत चुकी है। वहीं, दूसरी बेटी जयंती प्रजापति इंटर की छात्रा है और ताइक्वांडो में ओपन नेशनल में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी ताइक्वांडो में कई मेडल हासिल कर चुकी है। दोनों ने अपना सपना छोड़कर बॉक्सिंग छोड़ पुश्तैनी काम में ही जुटना सही समझा। अंजलि प्रजापति बताया कि लेकिन आज भी अगर कोई इनकी मदद करें तो ये दोनों बहनें फिर से जिले और देश का नाम रोशन कर सकती हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *