UP: शुक्रवार देर रात बरेली के आंवला क्षेत्र में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विशारतगंज से इफको खाद फैक्टरी जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। ट्रैक को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया। शनिवार सुबह मुरादाबाद से एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
कैसे हुई दुर्घटना:
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 2:14 बजे मालगाड़ी विशारतगंज रेलवे स्टेशन से इफको फैक्टरी के लिए रवाना हुई थी। घटना रात 2:35 बजे, किलोमीटर संख्या छह के पास हुई, जहां मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। दुर्घटना के कारण रेलवे पटरी भी काफी दूर तक उखड़ गई।
राहत की बात:
मालगाड़ी की सभी बोगियां खाली थीं और यह ट्रेन फैक्टरी से खाद लेने जा रही थी। ट्रैक की मरम्मत में समय लग सकता है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस ट्रैक पर यात्री गाड़ियां नहीं चलती हैं। दुर्घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।